डेस्क- फिल्म निर्माता करण जौहर नेपोटिज्म को लेकर एक बार फिर ट्रोल हो रहे हैं. करण ने अपने ऊपर लगे नेपोटिज्म के आरोपों पर सफाई दी और अपना दुख भी जाहिर किया. करण ने कहा कि क्या आउटसाइडर्स के मन में सही मायने में उन लोगों के लिए इतना गुस्सा है, जो प्रीविलेज्ड हैं.
करण के मुताबिक एक्टर्स इसे एक टूल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि उन्हें और फेम मिल सके. करण का ये बयान अब वायरल हो रहा है. करण जौहर ने अपने धर्मा प्रोडक्शन्स के यूट्यूब चैनल पर जाह्नवी और राजकुमार का इंटरव्यू ले रहे थे जहां उन्होंने ये बातें कही.
यूजर्स का मानना है कि फिल्ममेकर परिणीति चोपड़ा को टार्गेट कर रहे हैं. उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई जा रही है. यूजर्स का मानना है कि करण परिणीति को टार्गेट कर रहे हैं. क्योंकि हाल ही में चमकीला फिल्म की प्रमोशन्स के दौरान परिणीति ने नेपोटिज्म और कैम्प को लेकर बात की थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
परिणीति ने कहा था- मैं बस इतना कह रही हूं कि यहां कैम्प्स, फेवरेट्स, सर्कल्स जरूर हैं. दो व्यक्ति जो समान रूप से टैलेंटेड हैं, जो एक ही चीज को सामने ला सकते हैं, लेकिन फिल्म उसको मिलेगी जो फेवरेट होगा. जो नहीं होगा वो उस काम का को पाने का मौका खो देगा.
परिणीति के बाद करण की बातों को सुन यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस ने तो किसी का नाम भी नहीं लिया फिर इन्हें बुरा क्यों लग रहा है. वहीं कई और ने कहा- करण इतना क्यों डिफेंसिव हो रहे हैं? इन्हें खुद पता है कि ये नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं. यूजर्स ने ये भी लिखा कि करण हमेशा स्टारकिड्स को मौका देते है. वो खुद बता चुके हैं कि उन्होंने आदित्य चोपड़ा से कई बार नए लोगों को मौका देने से मना किया है.