डेस्क- माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी के कारण अचानक दुनिया भर में परेशानी हो रही है. दुनिया के कई देशों में उड़ानें, बैंकिंग और रेलवे सेवा ठप हो गई. एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. माइक्रोसॉफ्ट संकट के कारण हैदराबाद एयरपोर्ट पर 35 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गई है.
वहीं, कोलकाता एयरपोर्ट की ओर आने वाली 11 उड़ानों को रद्द किया गया है. जबकि 29 फ्लाइट डिले है. हालांकि इस बीच खबर है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर हालात में सुधार है. स्क्रीन चालू हो गई है. इस बीच क्राउडस्ट्राइक ने कहा है कि इंटरनेट सेवाओं में आउटेज का कारण साइबर अटैक नहीं है. हालांकि कंपनी ने कहा कि अब समस्या का समाधान हो गया है.
एक्स पर दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा कि वैश्विक आईटी समस्या के कारण, दिल्ली एयरपोर्ट की कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुई हैं. हम अपने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपने सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन या ग्राउंड पर हेल्प डेस्क के संपर्क में रहें. हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है. दिल्ली एयर पोर्ट के अलावा चेक-इन सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण गोवा एयरपोर्ट पर भी यात्री फंसे हुए हैं.
इधर, माइक्रोसॉफ्ट ने क्लाउड आउटेज को लेकर कहा है कि तीसरे पक्ष के सॉफ्टवेयर मंच के अपडेट की वजह से विंडोज संचालित उपकरण प्रभावित हुए हैं. कंपनी समस्या से अवगत हो गई है. माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)