रांची- सिटी बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. अब सिटी बसों में आप जब ट्रैवल करेंगे तो अब मशीन से टिकट काटने की व्यवस्था रहेगी. इसके बदले आपको एक बिल भी दिया जाएगा. यानी अब मनमाना किराया कंडक्टर नहीं वसूल पाएंगे.
फिलहाल पांच बसों में इलेक्ट्रिक टिकट मशीन से टिकट दी जा रही है. यह अभी ट्रायल में है. अगर यह ट्रायल सफल होता है तो आने वाले कुछ ही दिनों में यह अन्य बसों में भी लागू कर दिया जाएगा.
नगर निगम मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि लगातार हमें बस के कंडक्टर द्वारा मनमाना भाड़ा वसूलने की शिकायत आ रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए पदाधिकारी के साथ एक मीटिंग की गई. यह निर्णय लिया गया की अब मशीन के द्वारा टिकट काटी जाएगी. यानी अब लोगों को उचित किराया ही लिया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दरअसल, कई बार बस के कंडक्टर यात्रियों से मनमाना किराया वसूल लेते हैं. क्योंकि किराए के बदले उनको कोई रिसिप्ट नहीं दिया जाता है. इसका कोई लेखा-जोखा भी नहीं रहता. इसलिए लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर यह फैसला लिया है.