पटना- राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की सदस्यता समाप्त कर दी गयी. बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करने के मामले में आचार समिति ने दोषी पाया था. जिसके बाद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनकी सदस्यता समाप्त किये जाने की घोषणा की.
सुनील कुमार सिंह की सदस्यता खत्म होने पर पूर्व मुख्यमंत्री सह विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने नाराजगी जताई है. राबड़ी देवी ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. नारेबाजी सब करते हैं. सुनील सिंह की चिट्ठी रिसीव भी नहीं की गई है. तीन-चार महीना पहले जब विपक्ष में बीजेपी वाले थे तब हमेशा वेल में आकर खड़े रहते थे. सदन नहीं चलने देते थे, वह सब भूल गये हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में तानाशाही सरकार है. माफिया सरकार है. गरीबों की सरकार आती है तो जंगल राज कहा जाता है. राबड़ी देवी ने मांग की कि वेल में कोई नहीं आ पाए, इसको लेकर कानून बनाया जाए. कोई तख्ती लेकर नहीं खड़ा होगा, ऐसा भी कानून बनाया जाए. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि बोलने का मौका भी नहीं दिया जाता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार के द्वारा सदन में दिये गये जनसंख्या नियंत्रण और महिला शिक्षा पर भी आपत्ति जताई. कहा, कि नीतीश कुमार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. राबड़ी देवी ने कि इतिहास में लिखा जाएगा कि बिहार की जनता के हक में सवाल उठाने में नारेबाजी करने पर कार्रवाई हो रही है. हम लोग बिहार की जनता की आवाज उठा रहे हैं.