डेस्क- श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर धम्मिका निरोशन की मंगलवार रात को अंबालांगोडा स्थित उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस चौंकाने वाली घटना ने क्रिकेट समुदाय और श्रीलंका को शोक में डुबो दिया है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त निरोशन को गोली मारी गई उस वक्त वो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ थे.
हत्यारे ने निरोशन पर गोली क्यों चलाई, यह कारण अभी स्पष्ट नहीं है और संदिग्ध फरार है. अंबालांगोडा पुलिस फिलहाल अपराधी को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं और मामले की जांच जारी है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी 12 बोर की बंदूक के साथ आया था.
41 वर्षीय निरोशन एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं, जिनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है. उन्होंने अंडर-19 के बाद घरेलू श्रीलंकाई टूर्नामेंटों में अपना क्रिकेट सफर जारी रखा. वह चिलाव मैरिएन्स क्रिकेट क्लब और गॉल क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए भी नजर आए. क्रिकेटर की मौत के बाद उनका परिवार सन्न है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)