डेस्क- एक्टर इमरान हाशमी ऐश्वर्या राय बच्चन से माफी मांगना चाहते हैं. दरअसल, कॉफी विद करण 4 के दौरान उनका एक कमेंट चर्चा का विषय बन गया. चैट शो के दौरान रैपिड फायर राउंड में उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन को प्लास्टिक कह दिया था. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.
इमरान के इस कमेंट पर लोग काफी नाराज हुए थे. अब एक्टर ने लल्लनटॉप संग बात करते हुए कहा कि वह अपने कमेंट को लेकर काफी शर्मिंदा हैं. उन्होंने कहा कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन उनका बयान अपमानजनक हो गया था. वो कहना कुछ और चाह रहे थे और सोशल मीडिया पर कुछ और ही दिखकर आया.
उन्होंने यह भी बताया कि हमारी संस्कृति में लोग बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं और लोग बहुत संवेदनशील हो गए हैं. हालांकि, उन्होंने शेयर किया कि चैट शो में बोली गई बातें सिर्फ एक मजाक था, लेकिन आज का समाज ऐसा हो गया है कि कोई भी इस प्रकार के आंसर नहीं दे सकता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)