रांची- झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है. सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा के बाहर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने प्रदर्शन किया. भाजपा ने राज्य में खनिज-संपदा की लूट,बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिए जाने,हर साल पांच लाख नौकरी का वादा पूरे नहीं करने को मुद्दा बनाया।
प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायकों ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और इस सरकार को एक भी दिन सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है.
साथ ही भाजपा विधायकों ने कहा कि वोट की राजनीति में सत्ताधारी दलों के नेता बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में पनाह दे रहे हैं और इस कारण पूरे संथाल परगना में डेमोग्राफी चेंज हुआ है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण, गोड्डा विधायक अमित मंडल, कांके विधायक समरी लाल सहित अन्य कई विधायक मौजूद रहे.