डेस्क- BJP के एक विधायक ने छात्रों को अनोखी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि छात्र) मोटर साइकिल पंचर रिपेयर की दुकान खोल लें, क्योंकि डिग्री लेने से कुछ नहीं होने वाला है. ये बीजेपी के विधायक हैं पन्नालाल शाक्य जो मध्य प्रदेश के गुना के विधायक हैं.
मामला रविवार का है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंदौर में आयोजित एक समारोह में मध्य प्रदेश के 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का ई-उद्घाटन किया था. गुना सहित संबंधित जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे.
इसी दौरान शाक्य ने कहा, ”हम आज पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खोल रहे हैं. मैं सभी से एक वाक्य ध्यान में रखने की अपील करता हूं कि इन कॉलेज की डिग्रियों से कुछ नहीं होने वाला. इसके बजाय, मोटरसाइकिल पंचर मरम्मत की दुकान खोल लेना ताकि जीवन यापन चलता रहे.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)