दुमका- द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह निगरानी के विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत ने 14 साल पुराने एक मामले में बीडीओ शिवाजी भगत को सजा सुनायी है.
रानीश्वर प्रखंड के बीडीओ शिवाजी भगत को अदालत ने चार साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही एक लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर 9 महीने अतिरिक्त सजा काटनी होगी. बीडीओ पर 30 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप था. इस मामले में बीडीओ को दोषी पाते हुए दुमका की अदालत ने सजा सुनायी है.
दोष सिद्ध शिवाजी भगत वर्तमान में दुमका जिले के रानीश्वर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित थे. न्यायालय ने पिछले 22 जुलाई को दोषी करार देते हुए न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)