डेस्क- यूपी के कन्नौज से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक जमीन पर पड़ा हुआ तड़प रहा है. इस दौरान वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मीअपने-अपने काम में लगे रहे और उसे तड़पता देखते रहे. आखिरकार उसने दम तोड़ दिया. यह दिल दहलाने वाला वीडियो जिला अस्पताल का बताया जा रहा है. घायल मरीज का तड़पते हुए वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिये.
बताया जाता है कि मंगलवार रात करीब 10 बजे जिले के मानिमऊ रेलवे स्टेशन के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई थी. इसमें तीन लोग जख्मी हो गए थे. वहीं एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. पुलिस ने घायल तीनों लोगों को कन्नौज के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया.
इसके बाद वह वार्ड के फर्श पर तड़पता हुआ पाया गया. वह दर्द से कराह रहा था, लेकिन किसी अस्पतालकर्मी ने उस ओर ध्यान तक नहीं दिया. बाद में उसकी मौत हो गई वायरल वीडियो में जख्मी हालत में फर्श पर तड़पता हुआ जो युवक दिखाई दे रहा है. वह शिवराजपुर के गांव रेतपुर खुर्द निवासी 28 वर्षीय सूरज है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अब इस मामले में जांच के आदेश दिये गए हैं. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि मैंने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के इंचार्ज से मामले की जानकारी ली. पता चला कि घायल युवक अल्कोहलिक था. वह बार-बार बेड से गिर जा रहा था. उसके सिर में गहरी चोट लगी थी. इस कारण वह रिकवर नहीं कर सका. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस मामले की जांच बैठाई गई है. इस मामले में जो भी स्टाफ दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई होगी.