रांची- नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को धनबाद से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर सीबीआई सुदामडीह थाना के नुनुडीह स्थित शहीद गुरुदास चटर्जी फुटबॉल मैदान के पास भाटबांध तालाब भी पहुंची. जहां से जांच दल को एक दर्जन से अधिक टूटे हुए मोबाइल सीमेंट की बोरी में बंधा हुआ मिला.
दरअसल, पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछ-ताछ के बाद कई लोगों का नाम आया. जिसके बाद सीबीआई की टीम पटना से धनबाद पहुंची और आरोपियों को शिकंजे में लिया. सीबीआई की टीम द्वारा पूछताछ में पवन ने बताया कि सुदामडीह स्थित एक तालाब में कई दस्तावेज और उपकरण बोरा में भरकर फेंका गया है.
सीबीआई पवन को सुदामडीह ले गई और तालाब से बोरे को बरामद किया. इसके बाद सीबीआई पवन और बोरा को जब्त करते हुए अपने साथ पटना ले गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि नीट परीक्षा लीक मामले में अब तक 37 लोगों के गिरफ्तार किये जाने की बात सामने आई है. वहीँ CBI को कई और लोगों की तलाश जारी है.