कर्नाटक- कर्नाटक के विजयपुरा जिले में रविवार को आयोजित रथोत्सव को दौरान भगदड़ मच गई थी जिसमे तीन लोगों के मौत होने के बात सामने आ रही है जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक रविवार को आयोजित रथोत्सव में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए थे. इस दौरान वहां एक रथयात्रा निकाली गई. जैसे ही रथयात्रा निकली वहां भगदड़ मच गई और सात लोग रथ के पहिये में नीचे आ गए. इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक शख्स ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
घटना में घायल हुए 4 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका विजयपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी. इस हादसे के बाद रथोत्सव मेले का जश्न मना रहे लोगों में गम का माहौल है. फिलहाल हादसे में घायल लोगों की पहचान नहीं हो सकी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)