रांची- छत्तीसगढ़ से आरोपी को गिरफ्तार कर रांची आ रही पुलिस गाड़ी की सिमडेगा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में रांची के चार जवान और गिरफ्तार आरोपी घायल हो गये.
रांची के तुपुदाना थाना के एसआई उमाशंकर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल प्रेम तिग्गा, कॉन्स्टेबल रंजीत सुरीन और चालक प्रताप घोष तुपुदाना थाना में दर्ज ब्लैकमेलिंग केस में गिरफ्तार एक अभियुक्त को लेकर रांची की ओर निकले थे. आरोपी लोकेश साहू को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार कर लाया गया था.
जानकारी अनुसार, रविवार की सुबह आरोपी को लेकर सभी पुलिसकर्मी रांची की तरफ जा रहे थे. इसी क्रम में ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के अलसंगा मोड के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी से टकरा गयी. इस घटना में अभियुक्त सहित सभी पुलिसकर्मी घायल हो गये.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना की सूचना मिलते ही ठेठईटांगर थाना प्रभारी अविलंब मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सभी घायल पुलिसकर्मी और आरोपी को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिमडेगा सदर अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है.