डेस्क- नए साल के पहले दिन जापान में आफत आ गई. जापान की धरती तेज भूकंप के झटकों से कांप उठी है. इन झटकों के बाद अब सुनामी के खतरों को लेकर चेतावनी जारी की गई है. भूकंप से जानमाल के नुकसान को लेकर खबर नहीं मिली है. हालांकि, कहा जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता काफी अधिक थी.
जापान मौसम विभाग ने शाम 4 बजे के तुरंत बाद इशिकावा के तट और आसपास के प्रान्तों में भूकंप की सूचना दी. इनमें से एक की प्रारंभिक तीव्रता 7.6 थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इशिकावा के लिए सुनामी को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की गई है. वहीं, होंशू द्वीप के बाकी पश्चिमी तट के लिए निचले स्तर की सुनामी चेतावनी दी गई है. जापानी सार्वजनिक प्रसारक एनएचके टीवी ने चेतावनी दी कि पानी की धार 5 मीटर (16.5 फीट) तक पहुंच सकती है.
लोगों से जितनी जल्दी हो सके ऊंची भूमि या पास की इमारत की चोटी पर जाने के लिए कहा गया है. एनएचके ने कहा कि सुनामी लहरें कई बार आ सकती हैं. प्रारंभिक चेतावनी के लगभग एक घंटे बाद भी चेतावनियाँ प्रसारित की गई. सरकार इस संबंध में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने वाली थी. जानमाल के नुकसान को लेकर फिलहाल रिपोर्ट उपलब्ध नहीं है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सिलसिलेवार भूकंपीय गतिविधियों के बाद 34,000 घरों में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई है. मध्य जापान में कई प्रमुख राजमार्ग बंद करने पड़े हैं, क्योंकि भूकंप के कारण सड़कों में बड़ी दारारें पड़ गई हैं. जापान ने इशिकावा प्रांत के लिए हाई स्पीड रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं. टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने इशिकावा और निगाटा में फोन और इंटरनेट सेवाएं बाधित होने की खबर है.
जापान स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए इमरजेंसी कंट्रोल रूम स्थापित किया है. साथ ही किसी भी सहायता के लिए भारतीय नागरिक के लिए कई आपातकालीन नंबर जारी किये गए हैं.