हजारीबाग- हजारीबाग के बंसीलाल चौक स्थित एक अपार्टमेंट में संदिग्ध स्थिति में एक व्यवसायी की मौत हो गई है. व्यवसायी का शव अपार्टमेंट के लिफ्ट से बरामद किया गया है. मृतक व्यवसायी की पहचान अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले पर रहने वाले अजय कुमार के रूप में हुई है.
अजय हजारीबाग का जाना-माना व्यवसायी था. उसका प्लाईवुड का व्यवसाय था. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह अजय अपने फ्लैट से निकलकर जैसे ही लिफ्ट में घुसे वो सीधा ग्राउंड फ्लोर पर जाकर गिर पड़े.
दरअसल, लिफ्ट पांचवें तल्ले पर थी और तीसरे तल्ले पर स्वीच दबाने पर लिफ्ट का दरवाजा खुल गया. जिससे लिफ्ट के अंदर जाते ही व्यवसायी ग्राउंड फ्लोर में जाकर गिर पड़े. सिर में गंभीर चोट आने से व्यवसायी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्थानीय लोगों ने बताया कि लिफ्ट जब तीसरे फ्लोर पर नहीं था तो लिफ्ट का गेट भी नहीं खुलना चाहिए था, लेकिन लिफ्ट का गेट खुल गया. लिफ्ट वहां थी नहीं और व्यक्ति सीधे ग्राउंड फ्लोर पर नीचे जा गिरा.
वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.परिजन बताते हैं कि कुछ भी कहना मुश्किल है कि घटना कैसे घटी है. मृतक के छोटे भाई ने पुलिस ने घटना की जांच करने और सच सामने लाने की मांग की है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)