यूपी- उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा रेल हादसा हो गया है. यहां चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में चार लोगों की मौत होने की खबर आ रही है. वहीँ, कई लोगों के घायल होने की भी बात सामने आ रही है. राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है. हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं.
घटना दोपहर 2.37 बजे के आसपास मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. रेल मंत्रालय ने मुआवजे की घोषणा कर दी है. मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. सीआरएस जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
गोंडा में रेल हादसे के बाद दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि 11 ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है. हादसे के कारण संबंधित रेल खंड पर कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करके इन्हें दूसरे रास्ते से रवाना किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)