मध्य प्रदेश – मंगलवार की दोपहर मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी है. पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाके के बाद हाहाकार मचा हुआ है. इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत की बात सामने आई है, जबकि 100 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद सड़क पर बाइक और कारों से आवागमन कर रहे राहगीर भी शिकार हो गए. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों को सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहन और बिखरी हुई लाशें मिलीं. इसके अलावा तमाम जख्मी लोग कराहते हुए मिले. घायलों को आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया.
वहीं इस भयावह हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और गृह सचिव को जांच के आदेश दिए. उधर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सेना से मदद भी मांगी गई है. घायलों को अस्पताल पहुँचाने के लिए हरदा से भोपाल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है, ताकि मरीजों को शीघ्र अतिशीघ्र अस्पताल पहुंचाया जा सके.
जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में 60 से ज्यादा घर विस्फोट की चपेट में आ गए. चश्मदीद ने बताया कि ये धमाका परमाणु बम जैसा धमाका था. पटाखा फैक्ट्री में हुए इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. इसके अलावा पीएम रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का एलान किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)