डेस्क- अभिनेता शाहरुख़ खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उन्हें लगातार थ्रेट कॉल मिल रहे हैं. थ्रेट कॉल आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख को Y+ सुरक्षा देने की बात कही है. खबर है कि शाहरुख़ को फिल्म पठान और जवान की सफलता के बाद से ही थ्रेट कॉल आने लगे हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के साथ अब से 6 पुलिस कमांडो रहेंगे. एक्टर देशभर में जहां भी जाएंगे, उन्हें हर जगह सिक्योरिटी दी जाएगी. उनके घर के बाहर भी पुलिसवाले तैनात रहेंगे.
दरअसल, शाहरुख ने राज्य सरकार को एक लिखित शिकायत दी थी कि उनकी फिल्म पठान और जवान की सफलता के बाद से ही उन्हें लाइफ थ्रेट के काल आ रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार शाहरुख की सेफ्टी के साथ कोई लापरवाही नहीं करना चाहती. राज्य सरकार ने किंग खान की सुरक्षा के लिए IG VIP सिक्योरिटी का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि शाहरुख की सुरक्षा व्यवस्था को अपग्रेड किया जाए.शाहरुख को अब से Y + सिक्योरिटी दी जाएगी. हालांकि, ये पेड सुरक्षा है. अपनी सिक्योरिटी का खर्च शाहरुख खुद उठाएंगे. इसका भुगतान शाहरुख को सरकार को करना होगा.
इस साल आईं शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर रिकोर्डतोड़ कमाई की है. अबतक उनकी दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. वर्ल्डवाइड 1055 करोड़ का कलेक्शन करने वाली ‘पठान’ और इसे पीछे छोड़कर 1100 करोड़ कमाने वाली ‘जवान’ से शाहरुख ने धमाका किया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
फिल्म की बड़ी सक्सेस को देखते हुए कहा गया कि शाहरुख की जान को खतरा है. SRK की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें एस्कॉर्ट स्केल के साथ वाई+ सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है. बता दें कि शाहरुख से पहले सलमान खान की सुरक्षा को एक्स से बढ़ाकर Y+ कर दिया गया था.