रांची- शनिवार को सुबह बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल के गैस पाइप के मेंटेनेंस के दौरान हादसा हो गया. पाइप लाइन फटने से प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मिश्रित गैस पूरे इलाके में फैल गई. पाइप फटने के बाद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. सभी अपनी जान बचाने के लिए प्लांट से बाहर भागने लगे.
मिश्रित गैस के कारण सांस लेने में कठिनाई की शिकायत पर कुछ लोगों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं बोकारो डीसी जाधव विजया नारायण राव ने जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को मामले की जानकारी लेने का निर्देश दिया है.
बीएसएल के चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर मणिकांत धान के मुताबिक मेंटेनेंस का काम चल रहा था. पाइपलाइन बंद थी और उसमें गैस नहीं थी. मेंटेनेंस के तहत एक कम्पेसाटर भी बदलना था, जिसके लिए पाइपलाइन में कटिंग और वेल्डिंग का काम किया जा रहा था. वेल्डिंग से निकली चिंगारी से पाइप लाइन के अंदर जमा नेफ्था सल्फर में आग लग गई. इससे काफी धुआं निकला जो पाइप लाइन से होते हुए हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)