चतरा- सीआरपीएफ कैंप में पदस्थापित सीआरपीएफ के एक जवान ने गुरुवार की रात आत्महत्या कर ली है. सीआरपीएफ जवान की पहचान आशीष कुमार के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. जवान जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत शिला ओपी में तैनात था. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार जवान आशीष कुमार नाइट ड्यूटी पर कैंप में ही था. इसी दौरान उसने खुदकुशी कर ली. इसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई जिसके बाद सीआरपीएफ के पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी कैंप पहुंचे. कैंप में पदस्थापित सीआरपीएफ पदाधिकारी और जवानों से घटना से संबंधित जानकारी ली.
आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया है वहीँ, सीआरपीएफ के अधिकारियों ने घटना की जानकारी जवान के परिजनों को दे दी है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)