रांची- होली को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. जिले भर में 2000 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गये हैं. सादे लिबास में भी पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं, ड्रंक एंड ड्राइव अभियान लगातार चलाने का निर्देश दिया गया है.
रांची जिला बल के अलावा रेफ, रैप और होम गार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. सभी पुलिस स्टेशनों में क्विक रिस्पांस टीमें भी तैनात की गई हैं. संवेदनशील इलाकों में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है.
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को विशेष अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है, कहा गया है कि क्षेत्र के हर संवेदनशील इलाके पर विशेष नजर रखी जाये, धार्मिक स्थलों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गये हैं. पुलिस अधिकारी स्वयं अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करते रहें.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर नजदीकी थाना प्रभारी एवं डीएसपी से संपर्क स्थापित कर सुरक्षा सुनिश्चित करें. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने पीसीआर, टाइगर पुलिस और बीट पुलिस से लगातार संपर्क में रहने का भी निर्देश दिया गया है. सभी पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.
होली के दौरान सड़क दुर्घटनाएं बहुत होती हैं. ऐसे सड़क हादसों को देखते हुए पूरे जिले में ड्रंक एंड ड्राइव शुरू कर दिया गया है. शाम के बाद शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को पकड़कर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. अत्यधिक नशे में पाए जाने वालों को पकड़कर थाने भेजा जा रहा है. इलाके के डीएसपी और थानेदार के नेतृत्व में शनिवार शाम से ही अभियान शुरू कर दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)