डेस्क- झारखंड में 11वीं JPSC परीक्षा पेपर लीक हो गया है. आज सुबह पहली पाली की परीक्षा संपन्न होने के बाद चतरा जिला के एक परीक्षा केंद्र में अभ्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने आरोप लगाया है परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. इसके कुछ ही देर बाद जामताड़ा जिला से भी पेपर लीक का मामला सामने आया.
इसका वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें जेपीएससी की परीक्षा देने पहुंचे छात्र परीक्षा केंद्र के बाहर बैठकर अपने उत्तर पुस्तिका में मोबाइल फोन से सवालों के जवाब सर्च करते और भरते हुए दिख रहे हैं.
चतरा जिले के उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर जेपीएससी परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र प्रबंधन पर परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाकर नारेबाजी की. छात्रों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा से पूर्व क्लास के बजाय प्रिंसिपल के चेंबर में प्रश्न पत्र खोला गया जो नियम के अनुसार गलत है. छात्रों ने कहा कि सवाल करने पर बदतमीजी की गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
छात्रों के हंगामे की सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पुलिस और दंडाधिकारी पहुंचे. मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल धनेश्वर राम ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में परीक्षा अवधि में नियमानुसार प्रश्न पत्र खोला गया है. पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है. हंगामा कर रहे छात्रों के आरोपों को उन्होंने निराधार बताया है.
इधर, जामताड़ा के मिहिजाम स्थित जेजेएस डिग्री कॉलेज सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. छात्र एग्जाम हॉल से निकल गए और जमकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया. पेपर लीक होने का आरोप लगाने लगे.
सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यार्थी उत्तर पुस्तिका में अपने मोबाइल फोन से के सवालों के जवाब सर्च करते और भरते हुए साफ-साफ नजर आ रहे है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं धनबाद के पुटकी राजकीय उच्च विद्यालय में भी जेपीएससी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है. हालांकि वहां मीडिया को स्कूल में प्रवेश करने से पुलिस ने रोक दिया. एसडीएम भी मौके पर मौजूद हैं.