बोकारो- बोकारो के गोमिया में पिछले 15 दिनों से हाथियों का आतंक बढ़ गया है. हाथी लगातार लोगों पर हमलावर है. हाथियों का झुंड ग्रामीणों के घरों को तोड़ रहे है, फसलों को रौंद रहे हैं. हाथियों के हमले से ग्रामीण दहशत में हैं.
ताज़ा मामला बोकारो के गोमिया प्रखंड का है. जहां हाथियों के झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला. वहीं दो लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल भी कर दिया. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, ललपनिया थाना क्षेत्र के कोदवाटांड़ निवासी 65 वर्षीय सानू मांझी सुबह शौच के लिए बाहर गए थे. इसी दौरान झुंड से बिछड़े हाथी ने उनपर हमला कर दिया. हाथी ने बुजुर्ग को कुचल डाला. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद हाथी वहां से जंगल की ओर भाग गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं तुलबुल के चैलियाटांड में सुहानी हेम्ब्रम और ललपनिया की महिला मंजरी देवी पर भी हाथी ने हमला किया. तुलबुल की सुहानी हेम्ब्रम पानी लाने कुएं पर गई थी. इसी दौरान उनपर हाथी ने हमला कर दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं. उनका इलाज टीटीपीएस अस्पताल में चल रहा है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी गयी है.