यूपी- औरैया कोर्ट ने पूर्व डकैत सीमा परिहार और उसके तीन साथियों को अपहरण व फिरौती के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद 4 साल की सजा सुनाई है. साथ ही पांच-पांच हजार रुपये का अर्थ दंड भी लगाया है. सजा का ऐलान होने के बाद चारों को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेल भेज दिया गया.
ये मामला 30 साल पुराना है जिसमे सीमा परिहार को सजा मिली है. सीमा पर आरोप है कि उसने अपने गिरोह के साथ प्रमोद नाम के युवक का अपहरण कर लिया था. लंबे चले इस केस में अब तक पांच आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है. अब कोर्ट ने सीमा परिहार समेत चार लोगों को दोषी मानते हुए 4-4 साल की सजा सुनाई है.
कौन है सीमा परिहार-
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दस्यु सुंदरी सीमा परिहार ने 13 साल की छोटी सी उम्र में ही हथियार उठा लिया था। उसके खिलाफ 70 लोगों की हत्या करने का मुकदमा भी दर्ज है। कानपुर मंडल के औरैया के दिबियापुर में रह रही सीमा परिहार इटावा के बिठौली थाना इलाके के कालेश्वर की गढ़िया के शिरोमणि सिंह परिहार की सबसे छोटी बेटी हैं। बताया जाता है कि 13 साल की उम्र में दस्यु सरगना लालाराम ने सीमा को अगवा कर लिया था। इसके बाद सीमा ने 80-90 के दशक में बीहड़ में तहलका मचाया। यहीं से सीमा का दस्यु जीवन शुरू हुआ।
दो दशकों तक लालाराम के गैंग के साथ रहीं सीमा परिहार बाद में दस्यु सम्राट कहे जाने वाले निर्भय गुर्जर के साथ जुड़ गईं। इसके बाद दोनों ने मिलकर बीहड़ों में जमकर आतंक मचाया। साल 2003 में सीमा परिहार ने पुलिस के सामने समर्पण कर अपनी दस्यु जिंदगी को अलविदा कहने का फैसला लिया। इस दौरान सीमा के ऊपर 70 हत्या और 150 लोगों के अपहरण का मुकदमा दर्ज था।
हालांकि, बाद में सीमा ने पुलिस के सामने समर्पण कर अपने जीवन को बदलने का फैसला किया। सीमा परिहार ने पूरी तरह से सामाजिक जीवन से जुड़ने का फैसला किया। अब उसकी छवि सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी है। पर्यावरण की रक्षा के लिए वह कई कार्यक्रमों से भी जुड़ी हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसके बाद 2010 में सीमा को अभिनेता सलमान खान की मेजबानी वाले बिग बॉस में जाने का मौका मिला। इसके साथ ही वो दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में फैशन शोज में कैटवॉक भी कर चुकी हैं। मुंबई के फोटोग्राफर अनिमेष ने सीमा की फोटोग्राफी का एक एल्बम भी बनाया था। अब वे देश की महिलाओं के लिए एक आइकन के तौर पर जानी जाती हैं।