रांची- आज बसंत पंचमी है. आज देश भर में सरस्वती पूजा मनाई जा रही है. झारखंड में मां सरस्वती की पूजा की जा रही है. खासकर बच्चों में सरस्वती पूजा को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. एक से बढ़कर एक माँ सरस्वती की प्रतिमा बनाई गई है. पंडालों में बच्चों के साथ ही बड़े भी पूजा और दर्शन के लिए पहुँचने लगे हैं.
झारखण्ड के धनबाद में एक्सपायर्ड दवाओं से बनी मूर्ति लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. यह मूर्ति बीसीसीएल सिजुआ एरिया के वरिष्ठ वित्त अधिकारी अभिजीत चटर्जी ने बनाई है. मूर्ति एक्सपायर्ड दवाइयों और माचिस की तीलियों से बनाई है. अभिजीत चटर्जी ने कहा कि आज बीसीसीएल प्रगति कर रहा है, इसलिए मां सरस्वती के रथ को ऊपर की ओर बढ़ते दिखाया गया, जो प्रगति का संकेत है.
इस मूर्ति की लंबाई 6 फीट है, जबकि चौड़ाई 3.5 फीट है. वह करीब 6 महीने से एक्सपायर्ड दवाइयों को इकट्ठा कर मूर्ति को आकार दे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कोयला, ट्यूबलाइट, साबुन और मूंगफली के छिलके जैसी चीजों से देवी सरस्वती की मूर्ति बनाई थी. अभिजीत चटर्जी ने कहा कि वह इसी साल रिटायर हो रहे हैं. इसके बाद वह रांची या कोलकाता में रहना चाहते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)