डेस्क- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक दुकानदार के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सिपाही दुकानदार को थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है. थप्पड़ मारने के पीछे जो कारण है उसे जानकार आप आश्चर्य चकित हो जायेंगे.
जानकारी के मुताबिक, विंध्याचल थाना क्षेत्र के अमरावती चौराहे पर आयुष मोदनवाल की दुकान है. वो अपनी मां के साथ इस दुकान को चलाता है. बीते दिन विंध्याचल थाने में तैनात सिपाही रामविलास पासवान उसकी दुकान पर आया. उसे बाहर बुलाकर बिना कुछ बताए थप्पड़ मारने लगा. दुकानदार उससे कारण पूछा तो वो कहता है, ”तुम मेरे सपने में आकर मुझे परेशान करते हो. तुम्हारी वजह से मैं ठीक से सो नहीं पा रहा हूं.” सिपाही की बात सुनकर घटनास्थल पर मौजूद लोग हैरान रह गए.
इतना ही नहीं आरोपी सिपाही ने उस दुकानदार को धमकी भी दी कि यदि वो दोबारा उसके सपने में आएगा तो उसे फिर मारेगा. इस बार उसे थाने ले जाकर हवालात में बंद कर देगा. ये अजीबोगरीब घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित आयुष ने सीसीटीवी फुटेज के साथ आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करा दी. इसी इसी बीच पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने इस मामले को संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने विंध्याचल थाने पर नियुक्त आरक्षी रामविलास पासवान द्वारा दुकानदार के साथ दुर्व्यवहार करने पर निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं.