रांची- 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होना है. मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और भव्य आयोजन का उत्साह पूरे देश में देखा जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान शुरू किया जा चूका है. यह अनुष्ठान 11 दिवसीय है. जिसके बाद 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी.
इस भव्य आयोजन के साक्षी बनने के लिये देश विदेश से लोग आ रहे हैं. इसमें देशवासी भी अलग अलग जगहों से अयोध्या पहुंच रहे है. ऐसे में अलग अलग जगहों से चलने वाली अयोध्या की सभी ट्रेनें पहले से फुल है. वहीं रेल मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों या स्टेशनों से अयोध्या के स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश जारी किया है.
27 जनवरी को पीएम मोदी का झारखंड दौरा, धनबाद में सिंदरी खाद कारखाना का करेंगे उद्घाटन है ऐसे में झारखंड से भी अयोध्या के लिये स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. फिलहाल रेलवे बोर्ड की ओर से इस पर कोई आदेश रांची रेल मंडल को नहीं मिला है. लेकिन रेलवे बोर्ड की ओर से दक्षिण पूर्व भारत से अयोध्या के लिये स्पेशल ट्रेन चलाने के लिये दक्षिण पूर्व रेलवे से पत्राचार किया गया है. इसके अनुसार स्पेशल ट्रेन का परिचालन टाटा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो, गया से होकर किया जायेगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हालांकि समय और तारीख अभी तय नहीं किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय कोलकाता की ओर से इस पर निर्णय लिया जायेगा. बता दें देशभर से करीब 500 स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेगी. इनमें से कई ट्रेनों का परिचालन झारखंड से भी किया जायेगा. जिसकी घोषणा जल्द की जायेगी. ताकि झारखंड के भी अधिक से अधिक लोग रामलला के दर्शन कर सके.