रांची- आज से धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. यह ट्रेन हप्ते में 6 दिन पटरी पर दौड़ेगी यानी की रविवार छोड़ बाकी दिन ट्रेन चलेगी. ट्रेन के शुरू होने से लोगों में काफी खुशी है. जून 2017 को आग का खतरा बताकर इसका परिचालन बंद कर दिया गया था.
गिरिडीह सांसद CP चौधरी व बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. परिचालन के पहले ही दिन कई पैसन्जर ने टिकट लिया और चंद्रपुरा से कतरास, धनबाद तक का सफर तय किया. इस मौके पर रेलवे अधिकारी भी मौजूद है.
बता दें कि कभी कतरासगढ़ स्टेशन से होकर 26 जोड़ी ट्रेन गुजरती थी. कई ट्रेनों का यहां ठहराव भी था. इसी बीच, डीसी रेल लाइन को अग्निप्रभावित बताकर ट्रेनों के परिचालन को जून 2017 में बंद कर दिया गया था. सांसद और विधायक के प्रयास से और स्थानीय लोगों के आंदोलन की वजह से फिर डीसी रेलवे लाइन पर परिचालन शुरू किया गया. अब तक 7 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)