डेस्क- भूकंप से मची तबाही को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि जापान में एक और बड़ा हादसा हो गया. मंगलवार को टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट के रनवे पर दो विमान आपस में टकरा गए, जिससे जापान एयरलाइंस के यात्री विमान में भीषण आग लग गई. इस दौरान यात्री विमान आग का गोल बनकर रनवे पर दौड़ता रहा. इसमें 379 यात्री सवार थे इनमे से कई यात्रियों ने जलते विमान से कूदकर अपनी जान बचाई। साथ ही सभी यात्रियों और चालक दल को बचा लिया गया है.
जापानी न्यूज एजेंसी एनएचके के मुताबिक, एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त दो विमानों में टक्कर के बाद एक विमान रनवे पर ही धू-धू कर जल गया. हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटना के बाद हानेडा ने सभी रनवे बंद कर दिए हैं. दो विमानों में से एक विमान जापान एयरलाइंस का जबकि दूसरा विमान कोस्ट गार्ड का बताया जा रहा है.
कोस्ट गार्ड पर सवार 6 क्रू मेंबर्स में से पांच की मौत हो गई. कोस्ट गार्ड का ये विमान भूकंप प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री थी. लेकिन मदद पहुंचाने से पहले ही ये हादसे का शिकार हो गया. स्थानीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब संभवत जापान कोस्ट गार्ड के विमान ने यात्री विमान को टक्कर मार दी. फिलहाल अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं और पता लगाया जा रहा है कि आखिर इनती बड़ी चूक हुई कैसे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि नए साल पर जापान में आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है. एक ही दिन के अंदर भूकंप के करीब 155 झटके महसूस किए गए. इसमें कई झटके 6 तीव्रता से ज्यादा के थे, जबकि पहला झटका 7.6 तीव्रता का था. इस झटके ने ही सबसे ज्यादा तबाही मचाई. कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं. बिजली कनेक्शन कटने के चलते हजारों घरों में बत्ती गुल है. हालात इतने खराब हैं कि जापान की सेना को जमीन पर उतरना पड़ा है.