रांची- अपनी मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक पर आज पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया है. दरअसल ये पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विधानसभा का घेराव करने के लिए जगन्नाथ मंदिर के समीप जैसे ही पहुंचे पुलिस ने बेरिकेडिंग के पास इन्हें रोकने की कोशिश की, मगर वो नहीं माने और अंत में यह स्थान पूरी तरह से रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, इसके बावजूद यह नहीं माने तो जमकर लाठीचार्ज की है. जिसमें आंदोलनरत कई स्वयंसेवक के घायल होने की सूचना है.
प्रदर्शन कर रहे लोगों की उग्रता को रोकने के जवानों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन भी छोड़े. लाठी चार्ज के दौरान कई प्रदर्शनकारी घायल भी हुए हैं. बता दें कि राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ का झारखंड प्रदेश के तत्वाधान में 168 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है. अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर स्वयं सेवक बीते 8 जुलाई से ही अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन राजभवन के पास कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)