रांची- राजधानी रांची समेत राज्यभर में शीतलहरी के साथ ठंड पड़ने लगी है. सुबह सूरज निकले के बाद लोगों को धूप की तपिश से ठंड से थोड़ी राहत तो मिलती है लेकिन जैसे-जैसे शाम ढलता है लोगों को और अधिक ठंड का एहसास होने लगता है. कनकनी और ठिठुरन से बचने के लिए अपने-अपने घरों में ही दुबके रह रहें हैं.
शाम होते ही जगह-जगह पर लोग अलाव तापते नजर आते हैं. शनिवार की सुबह चारों ओर कोहरे और धुंध का नजारा दिखा. वहीं मौसम विभाग केंद्र रांची ने झारखंड के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में राज्य में मौसम फिर से करवट लेने वाला है.
अगले दो दिनों के अंदर मौसम के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. विभाग के अनुसार, आज के बाद यानी 17 दिसंबर को सुबह कोहरा और धुंध का नजारा दिखेगा. लेकिन इसके बाद आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद 18 और 19 दिसंबर को भी मौसम कुछ इसी तरह का रहेगा. लेकिन आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें राजधानी रांची स्थित कांके में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसकी जानकारी देते हुए बिरसा कृषि विवि के कृषि भौतिकी एवं मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ रमेश कुमार ने बताया है कि कांके में 5.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान जबकि 22.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं बात करें हवाओं के गति की तो यह प्रति घंटा 2.6 किलोमीटर थी.