रांची- छठ महापर्व की शुरुआत शुक्रवार से ही हो चुकी है. छठ के मौके पर शहर में भारी भीड़ उमड़ती है. इसे देखते हुए रांची ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके. छठ पूजा पर लोगों के भारी भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में रांची ट्रैफिक पुलिस ने रांची में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा कुछ रूट पर वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है.
ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवायजरी के अनुसार, छठ महापर्व पर रांची में भारी वाहनो का प्रवेश 19 नवंबर को सुबह 08 बजे से रात 11 बजे तक निषेध रहेगा. 20 नवंबर को सुबह 02 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध. इस दरम्यान भारी वाहन रिंग रोड होकर गुजर सकेंगे. छठ घाटों पर वाहनो के कारण जाम न हो इसे लेकर 18 जगह पर अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है.