डेस्क- दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई. कहा जा रहा है कि बोगी के नीचे लगे सिलेंडर में ब्लास्ट होने से तीन बोगियों में भीषण आग लगी है. आग लगने से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप गया. वहीं, सूचना पर पहुंची फायर विभाग की कई गाड़ियां ट्रेन में लगी आग को बुझाने के प्रयास में जुटी हैं. बोगी में सवार कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है.
जानकारी के मुताबिक, सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास दरभंगा एक्सप्रेस की एस 1 बोगी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने तीन बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की जानकारी मिलते ही यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रेन की बोगी एस 1 पूरी तरह से जल गई.
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेन में आग लगभग 5 बजे करीब लग गई थी. चारों तरफ भगदड़ मची हुई थी. लेकिन, शासन प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली. हादसा होने के 1 घंटे बाद दमकल की गाड़ी आग बुझाने मौके पर पहुंची. तब तक आग एस 1, 2, 3 बोगी को अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल प्रशासन और दमकल विभाग आग पर काबू पाने में लगा हुआ है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)