जम्मू- जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है. यात्रियों से भरी एक बस करीब 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी जिससे बस के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 33 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है वहीँ, कम से कम 22 लोग घायल बताये जा रहे हैं.
मिल रही जानकारी के अनुसार, बस कथित तौर पर लगभग 40 यात्रियों को ले जा रही थी. यह बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फीट नीचे गिर गई. इसके बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने राहत -बचाव अभियान चलाया. कई लोग बस में फंसे थे. कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बस से बाहर निकाला. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को विशेष उपचार के लिए हवाई मार्ग से जम्मू ले जाया जा रहा है.
इस हादसे पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा का बयान भी आया है. एलजी ने कहा,’डोडा के अस्सर में दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है. दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मंडलायुक्त एवं जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है.’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)