रांची – धुर्वा थाना इलाके के प्रभात तारा मैदान में खड़े एक ट्रक और बस में अचानक तेज आग लग गई. लोगों ने जब ट्रक और बस को आग के लपेटे में देखा तो लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक दोनों वाहन जलकर पूरी तरह से खाक हो गई थी
ट्रक और बस में आग कैसे लगी इसकी पुष्टि अबतक नहीं हो सकी है. कुछ लोगों का कहना है कि वाहनों में शरारती तत्वों ने आग लगाई है. लेकिन वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि दिवाली में हुए आतिशबाजी की वजह से ही दोनों वाहनों पर आग लगी है. बहरहाल आगजनी की शिकायत के बाद धुर्वा थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.