रांची- साहिबगंज एसपी नौशाद आलम को ईडी ने समन जारी किया गया है. यह पूछ-ताछ ईडी के गवाहों को धमकाने के मामले में की जाएगी. इस मामले में साहिबगंज एसपी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. ईडी ने नौशाद आलम को 22 नवंबर को ईडी के जोनल कार्यालय बुलाया है.
रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से ईडी के कुछ गवाहों को धमकियां दी गईं थीं. इसी मामले में नौशाद आलम से पूछताछ की जाएगी. इससे पहले इस मामले में रांची जेल के अधीक्षक, जेलर और बड़ा बाबू से पूछताछ हो चुकी है. जानकारी के अनुसार नौशाद आलम लगातार जेल में बंद आरोपियों के संपर्क में थे. जेल के अफसर और कर्मियों से पूछताछ के दौरान नौशाद आलम के संलिप्त होने की बात सामने आई थी.
गौरतलब है कि साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम पहले आईपीएस हैं जिनको ईडी के द्वारा समन जारी किया गया है. दो माह पूर्व ही आईपीएस अधिकारी नौशाद आलम को साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है. उससे पूर्व वे रांची के ग्रामीण एसपी के रूप में कार्यरत थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)