हजारीबाग- हजारीबाग में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बाइक से टक्कर होने के बाद सड़क पर गिरी महिलाओं को सामने से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार बड़कागांव-हजारीबाग मार्ग पर 27 साल की टीचर शिला अंजलि हेम्ब्रम और उसकी दोस्त राजकुमारी मरांडी स्कूल से घर लौट रही थीं. तभी सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई. इस टक्कर में दोनों महिलाएं सड़क पर गिर गई. इससे पहले कि वो संभल पाती या कोई उनकी मदद कर पाता इसी दौरान सामने से एक ट्रक भी आ गया जो दोनों महिलाओं को कुचलता हुआ निकल गया. इस घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया.
इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बड़कागांव-हजारीबाग रोड को करीब साढ़े सात बजे जाम कर दिया और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)