रांची- रांची के मोरहाबादी क्षेत्र में एक कार ड्राइवर ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी और महिला को दूर तक घसीटता चला गया. वहां पर मौजूद लोगों ने कार को रोका फिर उसमे फंसी महिला को बाहर निकला और ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी. इस हादसे में बुजुर्ग महिला बुरी तरह से जख्मी हुई है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए रिम्स भेजा है.
बताया जा रहा है कि महिला मोरहाबादी मैदान से लौट रही थी इसी क्रम में कार के ड्राइवर ने महिला को टक्कर मार दी. इस घटना में महिला का पैर कार में फंस गया. लेकिन ड्राइवर ने कार रोकने की बजाय और तेज़ भगा कर फरार होने की कोशिश की. इस दौरान मौजूद लोगों ने पीछा कर कार को घेर लिया. फिर कार को उल्टा कर महिला को निकाला गया। लोगों ने मौके पर कार ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी. इसी बीच पुलिस को भी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए रिम्स भेजा साथ ही युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आयी.
महिला की पहचान सरईटांड की रहने वाली 67 वर्षीय महिला शकुंतला देवी के रूप में हुई है जबकि कार चालक एक बैंककर्मी बताया जा रहा है.जो दिव्यांग है. लोगों का कहना है कि बुजुर्ग महिला बिल्कुल सड़क के किनारे चल रही थी। हद ये है कि टक्कर मारने के बाद दिव्यांग ड्राइवर गाड़ी रोकने की बजाय और तेज़ भगाने लगा जिससे लोगों का आक्रोश फुट पड़ा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)