देवघर- विजयादशमी के दिन देवघर में एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. घटना देवघर जिले के चित्रा थाना का है. हादसा उस वक्त हुआ जब गाड़ी देवघर के सारठ से गिरिडीह जा रही थी.
बताया जा रहा है कि सारठ के आसनसोल संकुल गांव में रहने वाले मनोज चौधरी की बेटी-दामाद और दो बच्चे गिरिडीह के लिए जा रहे थे. परिवार का एक सदस्य, सेल्फी लेने के लिए वाहन चलाने लगा और एसयूवी पर नियंत्रण खो बैठा. इस दौरान सिकटिया बराज में बोलेरों अनियंत्रित होकर नीचे गिरी और पानी में डूबने से सभी की मौत हो गई.
बताया जाता है कि चित्रा थाना के आसनसोल गांव के मनोज चौधरी के बेटा-बेटी, दामाद, नाती-नतिनी और गाड़ी चालक गाड़ी में सवार थे. इस घटना में ड्राइवर घायल था हालांकि खबर है कि बाद में उसकी भी मौत हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)