अलीगढ़- अलीगढ़ का एक मुस्लिम परिवार ने अनूठी पहल करते हुए अपने घर में मां की मूर्ति स्थापित की है. यह मुस्लिम परिवार ने सनातन धर्म के अनुसार पूजा-पाठ किया और परिवार ने व्रत भी रखा है. परिवार का कहना है कि अल्लाह के साथ देवी-देवताओं में भी उनकी गहरी आस्था है. हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के लिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया है.
दरअसल, पुराने शहर की रहने वाली रूबी ने रविवार को नवरात्रि की शुरुआत पर अपने घर में कलश स्थापित की और पूरे हिन्दू रीति रिवाज के साथ माता की आराधना की. परिवार का कहना है कि वे हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म को मानते हैं. देश में अमन कामय रहे, इसके लिए भगवान और अल्लाह दोनों की इबादत करते हैं. अगर कोई उन्हें मां दुर्गा का पूजा-पाठ करने से रोकता है, फतवे जारी करता है तो उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे अल्लाह और भगवान को मानते रहेंगे. मुस्लिम परिवार से संबंध रखने वाली रूबी के पति आसिफ भी उनका सहयोग करते हैं.
हालांकि रूबी भारतीय जनता पार्टी का जयगंज महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष भी हैं, पिछले कई वर्षों से रूबी गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा भी स्थापित करती रहीं हैं. वह नवरात्रि में मां की मूर्ति स्थापित कर व्रत भी रखती हैं. इस बार भी उन्होंने ये सिलसिला कायम रखा. पूर्व में कई बार रूबी पर जानलेवा हमले हो चुके हैं. कई मौलाना फतवे भी जारी कर चुके हैं. रूबी को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है. रूबी का कहना है कि वह ईश्वर और अल्लाह दोनों को मानती हैं. दोनों की ही इबादत करती हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)