डेस्क- श्रावणी मेला को लेकर बाबा नगरी देवघर में युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा सावन में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाओं का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.
22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला को लेकर जानकारी देते हुए प्रशासन की और से बताया गया है कि देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को आराम देने के लिए देवघर जिला की सीमा पर एक आध्यात्मिक भवन बनाया गया है.
यह आध्यात्मिक भवन पिछले वर्ष ही केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत बनाया गया था. इस भवन को बनाने का मुख्य उद्देश्य कांवरिया पथ से होते हुए बाबा मंदिर में जलाभिषेक करने वाले कांवरिया को राहत प्रदान करना हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आध्यात्मिक भवन की उपयोगिता बताते हुए देवघर प्रशासन की ओर से बताया गया कि इस भवन में करीब पांच हजार कांवरिया एक साथ विश्राम कर सकते हैं. भवन के बाहर अस्थायी दुकानें भी लगाई जाएंगी ताकि आराम करने वाले श्रद्धालुओं को जरूरी सामान मिल सके.
आध्यात्मिक भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गायन के साथ साथ भजन भी आयोजित किए जाएंगे. जिससे आध्यात्मिक भवन में आराम करने वाले भक्त राहत महसूस कर सकें.
इससे पहले प्रशासन ने जिले के होटल मालिकों के साथ बैठक की. जिसमें होटल मालिकों को कई जरूरी निर्देश दिए गए. देवघर के सभी होटल मालिकों को सेफ्टी के लिए होटल के सभी रूम में अग्निशमन यंत्र के इंस्टॉलेशन का आदेश दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
होटल में बिजली व्यवस्था, एंट्रेंस और एग्जिट पर सीसीटीवी, के अलावा खाद्य प्रतिष्ठान जैसे होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय, नाश्ता दुकान में मिलने वाले खाने की क्वांटिटी और क्वालिटी के मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करने का भी निर्देश जारी किया गया.