रांची- राजधानी रांची में भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया. 3 बजे से ही श्री विष्णुसहस्रनामर्चना शुरू हो गई. इसमें पुरुष और महिला दोनों ने भाग लिया. रथ यात्रा शुरू होने से पहले नवविवाहित जोड़ों ने मौर चढ़ाया.
रथ यात्रा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन और अपने एक बेटे के साथ रथ यात्रा में शामिल हुए. रस्साबंधन के बाद उन्होंने रथ भी खींचा. रथ यात्रा में रांची के बीजेपी नेता संजय सेठ, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल भी रथ यात्रा में शामिल हुए.
रथ यात्रा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. ड्रोन से मेला और रथ यात्रा की निगरानी की जा रही थी. मुख्यमंत्री ने आस्था एवं भक्ति के समागम में शामिल हुए हजारों श्रद्धालुओं के साथ जय जगन्नाथ के जयकारे लगाए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी. मेला परिसर में सैकड़ों कैंप लगे थे. सजावट से लेकर खाने-पीने के सामान तक मेला परिसर में बिक रहे थे.