डेस्क- श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस दौरान लाखों शिवभक्त बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने के लिए देवघर आते हैं. रेलवे ने कांवरियों की सुविधा के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. रेलवे ने श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय किया है. रेलवे बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश से स्पेशल ट्रेनें चलाएगा.
स्पेशल ट्रेनें बिहार के सुल्तानगंज और जसीडीह दोनों के लिए चलाई जातीं हैं. गोरखपुर, गया और दानापुर से भी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों का भी विस्तार किया जा रहा है, ताकि सुल्तानगंज से देवघर तक की पैदल यात्रा के बाद कांवरियों को अपने घर जाने में असुविधा न हो.
भारतीय रेलवे ने सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर श्रावणी मेला के दौरान कई ट्रेनों के ठहराव का फैसला लिया है. वीकली ट्रेनें भी सावन के महीने में यहां रुकेंगी. रेलवे के अनुसार, सुल्तानगंज स्टेशन पर भागलपुर-बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस, भागलपुर-अजमेर शरीफ साप्ताहिक एक्सप्रेस, गया-कामाख्या एक्सप्रेस, मालदा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, मालदा-नई दिल्ली द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव एक माह के लिए दिया जाएगा. इसमें गोरखपुर-देवघर, दानापुर-भागलपुर सहित 3 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)