यूपी- उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक बंदर चर्चा का विषय बना हुआ है. अपने मालिक के गुजर जाने के यह पालतू बंदर इतना दुखी है कि पहले तो वह घंटों मालिक के शव के साथ लिपटा रहा फिर शव के साथ ही शमशान तक गया. घर वापस आने पर खाना-पीना तक छोड़ दिया.
वाक्य थाना डिडौली के कस्बा जोया के मोहल्ला जाटव कॉलोनी का है. यहां पर वृद्ध रामकुंवर सिंह का परिवार रहता है. गत दो महीना से एक बंदर उनके पास आकर बैठ जाता था. रामकुंवर सिंह उसे खाने के लिए रोटी दे देते थे. बंदर का उनके पास प्रतिदिन का आना हो गया. वह उनके पास आकर बैठता और खाना खाने के बाद भी काफी देर तक उनके साथ खेलता रहता था. आज उनके गुजर जाने पर वह काफी देर तक चिता के पास ही बैठा रहा और उसके आसपास ही घूमता रहा.
इतना ही नहीं जब घरवालों ने तिगरी धाम ले जाने के लिए अर्थी डीसीएम में रखी तो बंदर भी डीसीएम में सवार हो गया. जोया से तिगरी धाम तक वह अर्थी से लिपटा रहा. वही अंतिम संस्कार होने तक चिता के पास ही मौजूद रहा और वापस लोगों के साथ जोया लौट आया. अब बंदर रामकुंवर के घर ही मौजूद है. हैरत की बात यह है अभी भी कुछ नहीं खाया है, काफी देर बाद घरवालों के प्रयास करने के बाद बंदर ने खाना खाया. रामकुंवर के प्रति बंदर का लगाव देखकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे थे जब से अंतिम संस्कार से लोटा है बंदर तब से गुमसुम रहता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)