रांची- झारखंड में हीट वेव का कहर जारी है. फिलहाल इससे राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने 12, 13 व 14 जून के लिए हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. हालांकि इस दौरान कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश के भी आसार हैं. तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर 15 जून तक ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 12 जून को उत्तर पश्चिमी भागों में हीट वेव की स्थिति देखी जा सकेगी. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कुछ स्थानों पर हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
13 जून को कुछ स्थानों पर हीट वेव की स्थिति देखी जा सकती है. कहीं-कहीं गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. वज्रपात की भी आशंका है. 12 जून से 17 जून तक झारखंड में बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. इस दौरान कुछ जिलों में गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. वज्रपात की भी आशंका है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)