बिहार- नेपाल के रास्ते भारत में आने वाले चीनी नागरिक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद मृतक ने जेल में खुदकुशी की कोशिश की थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन के शेडोंग प्रांत के रहने वाले ली जियाकी को छह जून को ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक के पास से वीजा सहित वैध यात्रा दस्तावेज नहीं होने पर गिरफ्तार किया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि उसके पास से चीन का नक्शा, एक मोबाइल फोन और चीन, नेपाल और भारत की मुद्राएं मिलीं थीं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि विदेशी अधिनियम, 1946 के तहत मामला दर्ज किया गया और बाद में उन्हें अमर शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल भेज दिया गया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
रिपोर्ट के मुताबिक चीनी नागरिक ली जियाकी ने 7 जून को अपने चश्मे को तोड़कर उसके कांच से अपने प्राइवेट पार्ट को काट कर ख़ुदकुशी की कोशिश की. जेल के अस्पताल के शौचालय में वह घायल और बेहोश पाया गया था. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.