डेस्क- भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनना तय हो गया है, जिसकी जल्द ही घोषणा की जा सकती है. उनके मार्गदर्शन में जिस तरह से केकेआर ने आईपीएल के 17वें सीजन में प्रदर्शन किया है, उसके बाद टीम इंडिया के नए मुख्य कोच का प्रबल दावेदार माना जा रहा है
फैंस उन्हें भारत का हेड कोच बनाने की मांग कर रहे हैं. अब खबर सामने आई है कि राहुल द्रविड़, जिनका अगले महीने कार्यकाल पूरा हो रहा है, को रिप्लेस कर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया जा सकता है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम गंभीर का भारत का मुख्य कोच बनना लगभग तय हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि, एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक बहुत ही हाई-प्रोफाइल मालिक, जो बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बहुत करीब हैं, ने बताया कि गंभीर की नियुक्ति एक तय सौदा है और इसकी घोषणा जल्द ही होगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, एक हाई प्रोफाइल कमेंटेटर, जो बीसीसीआई में होने वाली घटनाओं से भली-भांति परिचित हैं, ने कहा है कि गंभीर को शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. तथ्य यह है कि अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है. यह बताता है कि कई मोर्चों पर उनसे बातचीत चल रही है.