रांची- 14th झारखंड राज्य शूटिंग चैंपियनशिप और द्वितीय झारखंड अंतर स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता में रांची के टेनेक्स राइफल शूटिंग क्लब ने रिकार्ड पदक हासिल किया है.
रौनक महतो ने चार गोल्ड, अर्जुन आनंद ने चार कांस्य पदक जीते,राहुल कुमार यादव ने दो सिल्वर, श्रेया राज एक स्वर्ण एक रजत और कांस्य मिला, प्रियंका कुमारी ने तीन कांस्य जीते,जया श्री ने एक रजत, राहुल कुमार सोनी ने एक रजत पदक जीता,राज शेखर ने कांस्य, पूजा गुप्ता ने एक स्वर्ण,एक रजत और एक कांस्य पदक जीता.
आदित्य राज को स्वर्ण, रजत और कांस्य जीता,शुभ्रा प्रसून ने कांस्य जीता, तनुज साहू ने एक स्वर्ण जीता, प्रशांत कुमार सहंडिल्य ने रजत पदक जीता, सुरभि सुष्मिता ने एक स्वर्ण जीता,रिशु महतो ने तीन कांस्य पदक जीते,प्रोजोत कोर को स्वर्ण पदक,अमरनाथ महतो ने रजत पदक जीता.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हरिहर महतो ने कांस्य, विजय राज ने स्वर्ण पदक, ट्विंकल वर्मा को कांस्य पदक मिला,प्रयात सर्वोत्तम ने कांस्य पदक जीता, रंजन कुमार को कांस्य पदक मिला | सभी पदक विजेता को टेन्स राइफल शूटिंग क्लब के कोच रंजन कुमार ,सेक्रेटरी निशांत कुमार ने सभी पदक विजेता को बधाई दी l