रांची- रांची एयरपोर्ट के पास सरना स्थल हटाए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर बैठ गए. जाम के कारण हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई.
रांची एयरपोर्ट रोड को जाम कर देने की वजह से जिन यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचना था उनकी मुसीबत बढ़ गई. कई यात्री पैदल ही भागे-भागे एयरपोर्ट की तरफ दौड़ रहे थे ताकि उनकी फ्लाइट ना छूटे.
वहीं दूसरी तरफ एयरपोर्ट पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन आम लोगों को समझाकर किसी तरह से जाम हटाने की जुगत में लगे रहे बाद में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर में आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. 6 जून को रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ बैठक आयोजित की गई है, जिसमें नया सरना स्थल बनाने की मांग फैसला होगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)