दिल्ली- दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें तिहाड़ जेल वापस जाने को लेकर कोई ‘तनाव या चिंता’ नहीं है. उन्होंने कहा कि देश बचाने के लिए जेल जाना ‘संघर्ष’ का हिस्सा है.
अरविंद केजरीवाल ‘पीटीआई वीडियो’ को दिए एक इंटरव्यू में ये बातें कही. जेल वापस भेजे जाने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, “मुझे कोई तनाव या चिंता नहीं है. यदि मुझे वापस जाना पड़ा तो मैं वापस जाऊंगा। मैं इसे देश को बचाने के अपने संघर्ष का हिस्सा मानता हूं.”
जेल में बिताए समय को याद करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने ‘गीता’, ‘रामायण’ और देश के राजनीतिक इतिहास सहित तीन-चार किताबें पढ़ीं. उन्होंने दावा किया कि इससे उनका नजरिया बदल गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि CM केजरीवाल की अंतरिम जमानत एक जून को खत्म होगी. सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने अंतरिम जमानत दी थी. उन पर कथित शराब घोटाले का आरोप है.